छम छम छमकता आया नया साल
खन खन खनकता आया नया साल
नए साल में हिंदुस्तान में
चेहरों पर खिल जाये मुस्कान
जो हैं सपने तेरे अधूरे
हो जाए नए साल में पूरे
जुड़ जाये आशा के धागे
सारी मायूसी अब भागे
चम् चम् चमकता आया नया साल
दम दम दमकता आया नया साल
नए साल में ........
मिट जाएँ गम के अँधेरे
नित दिन खुशियों के हो सवेरे
पथ से हट जाये सब कांटे
मंगलमय हो दिन और रातें
खुशबू लुटाता आया नया साल
मन हर्षाता आया नया साल
नूतन वर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें .
शिखा कौशिक
[vikhyat ]
[vikhyat ]
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें