
2/20/2024 08:46:00 am

Shalini kaushik
No comments

आजकल रोज समाचारपत्रों में महिलाओं की मौत के समाचार सुर्खियों में हैं जिनमे से 90 प्रतिशत समाचार दहेज हत्याओं के हैं. जहां एक ओर सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए गाँव और तहसील स्तर पर "मिशन शक्ति" कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं द्वारा मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है, सरकारी आदेशों के मुताबिक परिवार न्यायालयों में महिला के पक्ष को ही ज्यादा मह्त्व दिया जाता है वहीं सामाजिक रूप से महिला अभी भी कमजोर ही कही जाएगी क्योंकि बेटी के विवाह में दिए जाने वाली "दहेज की कुरीति" पर नियंत्रण लगाने में सरकार और कानून दोनों ही...

2/11/2023 07:43:00 pm

Yogendramani
No comments
मुंबई भ्रमण का
——————————-
कभी कभी हम कहीं बाहर जाते हैं तो नई जगह पर ओटो ‘ टेक्सी या बस का सफ़र भी करना ही होता है और नए शहर की कुछ नई यादों को हम अपनी झोली में भर लाते हैं,लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं कि अनजाने में ही छोटा सा सफ़र भी यादगार बन जाता है ।कुछ ऐसा ही कल हुआ ।
आजकल मैं सपत्नी मुंबई में बेटे के पास आया हूँ ।सनातन धर्मावलम्बी होने के कारण कभी कभी मंदिर दर्शन के विचार भी प्रबल हो जाते हैं तो मैं मंदिर भी चला जाता हूँ। मुंबई में भी सिद्धि विनायक और महालक्ष्मी मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं अतः मुंबई के सिद्धि विनायक और महालक्ष्मी मंदिर जाने का विचार बना ।
हम सभी घर से दोपहर को कैब द्वारा सिद्धि विनायक मंदिर गए और वहाँ आराम से दर्शन किए। दोपहर को इसलिए ताकि अधिक भीड़ का सामना न करना पड़े,क्योंकि हमने सुना था कि सुबह शाम वहाँ बहुत भीड़ होती है और अधिक भीड़...

1/27/2020 07:33:00 pm

deepti sharma
6 comments
सरहदों के मौसम एक से बस अलग था तो मार दिया जाना पंछियों काजो उड़कर उस पार हो लिएरंगनी थी दिवारकि जब तक खून लाल ना होजमीन भींग ना जाएऔर हम सोते रहेंदेर रात जश्न मनाते शराब पी बे- सूदअपनी औरतों को मारतेहम अलग नहींचौराहे अलग रंग केअलग शहरों के घटना एक सीरेप कर दियाचाकू मार दियाहम एक हैं अलग नहींये खून हरा हैखून बहेगा तबतकजबतक वो लाल नहीं होतामरेगी औरतें, मारेगा आदमीहोंगे रेपचलेंगे चाकूआदमी सोच रहाहम हरे खून वाले जब बहेंगे तब बहेगा जहर तो खून लाल कर दो देवताया पानी बना बहा दो सबआ जाने दो प्रलयअब जलमग्न हो जाने पर ही धूल पाएगी दुनियाहम हो पायेंगे इंसानतब ये खून लाल होगाDeepti Sha...

12/03/2019 07:51:00 am

Shalini kaushik
3 comments

जो दिखाई देता है, हम सभी जानते हैं कि वह हमेशा सत्य नहीं होता है किन्तु फिर भी हम कुछ ऐसी मिट्टी के बने हुए हैं कि तथ्यों की जांच परख किए बगैर दिखाए जा रहे परिदृश्य पर ही यकीन करते हैं और इसका फायदा भले ही कोई भी उठाता हो लेकिन हम अपनी भावुकतावश नुकसान में ही रहते हैं.
अभी दो दिन पहले ही तेलंगाना में एक पशु चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी और हत्या भी ऐसे कि लाश को इस बुरी तरह जला दिया गया कि उसकी पहचान का आधार बना एक अधजला स्कार्फ और गले में पड़ा हुआ गोल्ड पैंडैंट और मच गया चारों ओर कोहराम महिला के साथ निर्दयता का, सोशल मीडिया पर भरमार छा गई #kabtaknirbhaya की, सही भी है नारी क्या यही सब कुछ सहने...

11/26/2019 07:27:00 pm

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹
No comments
हम बेख़बर थे ,अपने कल के लिएक़दम ठिठके ,एक पल के लिए।बहुत दूर जाते, दिखे वो सभीरुक गए थे राह में, जिनके लिए।मन्ज़िल की राह, कुछ दुशवार थीहाथों से कांटे चुने थे इनके लिए।जख़्म रिसते रहे,पर दर्द काफूर थानहीं वक़्त था ,उफ़ करने के लिए।आसमां में दिखी,एक चिड़िया उड़ती हुईचोंच में दबाए कुछ तिनके लिए।कमलेश' आबाद है दुनिया इस उम्मीद पर कुछ छोड़ जाएं अच्छाकल के लिए।...

11/22/2019 11:23:00 pm

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹
No comments
हम बेख़बर थेअपने कल के लिए
क़दम ठिठके एक पल के लिए।
वो बहुत दूर जाते, दिखे वो सभी
रुक गए थे राह में, जिनके लिए।
मन्ज़िल की राह, कुछ दुशवार थी
हाथों से कांटे चुने थे इनके लिए।
जख़्म रिसते रहे,पर दर्द काफूर था
नहीं वक़्त था ,उफ़ करने के लिए।
आसमां में दिखी,एक चिड़िया उड़ती हुई
चोंच में दबाए कुछ तिनके लिए।
कमलेश' आबाद है दुनिया इस उम्मीद पर,
कुछ ना कुछ छोड़ जाएं अच्छा
कल के लिए।।...

1/19/2018 06:53:00 pm

Anil Pusadkar
1 comment

1/17/2018 06:36:00 pm

Anil Pusadkar
1 comment

1/12/2018 04:38:00 pm

Anil Pusadkar
No comments

11/22/2017 06:40:00 pm

Anil Pusadkar
2 comments