सोमवार, 27 जनवरी 2020

सरहदों के मौसम एक से 
बस अलग था तो 
मार दिया जाना पंछियों का
जो उड़कर उस पार हो लिए

रंगनी थी दिवार
कि जब तक खून लाल ना हो
जमीन भींग ना जाए
और हम सोते रहें

देर रात जश्न मनाते 
शराब पी बे- सूद
अपनी औरतों को मारते
हम अलग नहीं

चौराहे 
अलग रंग के
अलग शहरों के 
घटना एक सी
रेप कर दिया
चाकू मार दिया
हम एक हैं अलग नहीं

ये खून हरा है
खून बहेगा तबतक
जबतक वो लाल नहीं होता
मरेगी औरतें, मारेगा आदमी
होंगे रेप
चलेंगे चाकू

आदमी सोच रहा
हम हरे खून वाले 
जब बहेंगे 
तब बहेगा जहर 
तो खून लाल कर दो देवता
या पानी बना बहा दो सब
आ जाने दो प्रलय
अब जलमग्न हो जाने पर ही धूल पाएगी दुनिया

हम हो पायेंगे इंसान
तब ये खून लाल होगा

Deepti Sharma

6 टिप्पणियाँ:

कविता रावत ने कहा…

संकीर्ण मानसिकता संसार में नासूर बनकर सामने आती हैं तस्वीर भयावह बन जाती हैं
इंसान इंसान बना रहे तभी तक ठीक वर्ना शैतान बना तो फिर उसके इंसान बनने की उम्मीद नहीं रह पाती

बहुत अच्छी प्रेरक प्रस्तुति

Misrakiawaj ने कहा…

मैं भी इस मंच से जुड़ना चाहता हूँ।

हरीश सिंह ने कहा…

अवश्य

Ankit ने कहा…

bhut hi badiya post likhi hai aapne. Ankit Badigar Ki Traf se Dhanyvad.

शारदा अरोरा ने कहा…

Sach hai

muhammad solehuddin ने कहा…

अच्छी जानकारी !! आपकी अगली पोस्ट का इंतजार नहीं कर सकता!
greetings from malaysia

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification