सोमवार, 12 दिसंबर 2011

भारत ने सीरीज, पोलॉर्ड ने जीता दिल

भारत ने वेस्टइंडी़ज को 34 रन से हराया


11 दिसंबर 2011
मंगल यादव

चेन्नई- रविवार को चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांचवे और आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडी़ज को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है। पूरी सीरीज में 305 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और इस मैच में 104 रन बनाने वाले मनोज तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर भारत पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे अधिक मनोज तिवारी ने 104 और विराट कोहली ने 80 रन बनाए। मनोज तिवारी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया। वेस्टइंडी़ज की तरफ से रोच और मार्टिन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि नाराइन ने एक विकेट लिए।





लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडी़ज की शुरुआत अच्छी नही रही। सलामी बल्लेबाज सिमंस पहले ही ओवर में इरफान पठान बगैर खाता खोले आउट हो गए। वेस्टइंडी़ज टीम 44.1 ओवर में ही 233 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडी़ज की तरफ से आतिशी पारी खेलते हुए केरोन पोलार्ड ने 10 छक्के और 4 चौके की मदद से शानदार 119 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जडेजा 3, इरफान पठान और मिथुन को 2-2 विकेट लेने में कामयाबी मिली। जबकि राहुल शर्मा और सुरेश रैना को एक-एक मिला।

0 टिप्पणियाँ:

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification