भदोही जनपद ही नहीं वरन पूरे देश में समाजसेवा का दंभ भरने वाले लोंगो की तादात असंख्य है, पर ये कथित समाजसेवी कितनी समाजसेवा करते है यह किसी से छुपा हुवा भी नहीं है. पर ऐसे लोंगो के बीच ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जनहित के मुद्दों पर समाजसेवा से पीछे नहीं हटते, उन्ही में से एक है भदोही जनपद के युवा समाजसेवी राजेश मिश्रा जी, " दैनिक जागरण" के  वाराणसी संस्करण में २५ मई को छपी यह रिपोर्ट पढ़े. 
 May 25, 
        ऊंज (भदोही) : बदहाल कलिंजरा गंगा घाट की तस्वीर बदलने जा रही है। घाट पर दो पक्के प्लेटफार्म बनेंगे। साथ ही टीनशेड की भी व्यवस्था करायी जायेगी। प्रकाश के लिए घाट पर उच्च क्षमता के सोलर लाइट भी लगाये जायेंगे। इस पर तीन लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।
यह व्यवस्था किसी सरकारी निधि से नहीं हो रही है, बल्कि शवदाह को घाट पर पहुंचने वाले लोगों की फजीहत को देखते हुए युवा बसपा नेता राजेश मिश्र राजन ने अपने निजी खर्च से ऐसा कराने का एलान कर औरों के सामने एक नजीर पेश की है। इस नेक कार्य से 35 गांवों के बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। श्री मिश्र बुधवार को कोईरौना बाजार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जून माह में कार्य शुरू हो जायेगा। कोईरौना के हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की भी उन्होंने घोषणा की। कहा कि डीघ के कोइरौना बाजार सहित कुछ अन्य स्थानों पर भी सोलर लाइट की व्यवस्था निजी खर्च से करायी जायेगी। खेदौपुर गांव में जमीन की उपलब्धता पर उन्होंने एक पुस्तकालय भवन बनाने जाने की भी बात कही। बताया कि इन कार्यो पर तीन लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।
5/26/2011 11:38:00 pm
हरीश सिंह
 Posted in:  


2 टिप्पणियाँ:
rajesh mishr ji ko salam.
rajesh ji ko badhai
एक टिप्पणी भेजें