बुधवार, 6 जुलाई 2011

मधुर का तनाव जायज है !



मधुर का तनाव जायज है !


ऐश के गर्भवती होने से मधुर भंडारकर सदमे में हैं .मधुर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जो कहा उससे मैं सहमत हूँ -''हीरोइन परियोजना रुक जाने के बाद आज मै अपने कार्यालय में अकेला बैठा हूँ .जिस परियोजना पर मैं पिछले डेढ़ साल से पसीना बहा रहा था,उसे मैं ऐसे ही बंद न होने देता .यह मेरे कैरियर की सबसे महत्वकांक्षी परियोजना होने जा रही थी ''

हो सकता है आप में से कुछ उनके इस कथन को इस तरह ले कि ''मधुर केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण से सोच रहे हैं ''पर मैं नहीं मानती यह सही है कि किसी भी अभिनेता का या अभिनेत्री का निजी जीवन किसी और के सपनों को इस तरह बर्बाद कर डाले .ऐश्वर्या एक स्थापित अभिनेत्री हैं .किसी भी फिल्म का हिस्सा बनने से पहले उन्हें स्वयं यह निर्णय लेना चाहिए था कि वे अब प्राथमिकता किसे देती है -माँ बनने को अथवा फ़िल्मी जीवन को .एक सामान्य स्त्री के गर्भधारण में और एक सफल व् कई परियोजनाओं का हिस्सा बनी अभिनेत्री के गर्भधारण में जमीन-आसमान का अंतर है .आपको यदि माँ बनना है तो किसी की महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा क्यों बन रही हैं ?यहाँ यह कहना भी हास्यासप्रद है कि अचानक ही ऐसा हो गया ?

मधुर जी अब एक बात तो आप हमेशा याद रखेंगे ही कि किसी विवाहित अभिनेत्री को हीरोइन बनाना कितना बड़ा जोखिम का काम है !


शिखा कौशिक

http://vicharonkachabootra.blogspot.com



4 टिप्पणियाँ:

हरीश सिंह ने कहा…

क्यों नाराज कर रही है अमिताभ जी को, शिखा जी आप क्या चाहती है बेचारी माँ तब बने जब वह बुड्ढी हो जाय, माँ बनना हर औरत के सौभाग्य की बात होती है. ईश्वर करे वह स्वस्थ रहे और फिल्म इंडस्ट्री को एक और खूबसूरत हिरोईन या सुपरस्टार हीरो दे.

गंगाधर ने कहा…

लग रहा है अभिषेक जी मधुर जी से नाराज़ थे लिहाजा बदला लिया है, हा हा हा

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

मधुर का गुस्सा जायज हो सकता है, लेकिन हम सबको एश्वर्या को शुभकामनाएं देनी चाहिए।

rubi sinha ने कहा…

एश्वर्या को शुभकामनाएं

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification