सम्मानित लेखक बंधुओ. आप जानते है की ब्लॉग एग्रीगेटर "हमारीवाणी " ने एक विवादित लेख के चलते इस मंच को अपने एग्रीगेटर से हटा दिया था. हमारे अनुरोध पर पुनः "हमारीवाणी ने इस मंच को अपने एग्रीगेटर पर शामिल करने का निर्णय लिया है. हम शुरुवाती दौर से से ही चाहते थे की यह मंच गैर विवादित "सामुदायिक ब्लॉग" बने, यहाँ पर किसी की भी धार्मिक भावनाए आहत न हो. यह मंच ब्लॉग जगत में एक नया आयाम स्थापित करे. और कोई भी "एग्रीगेटर" दुबारा यह कदम न उठाये लिहाजा आप सभी की सुविधा के लिए हमने कुछ नियम बनाये है जिसका अनुपालन करना सभी के लाभदायक है. कोई भी पोस्ट प्रकाशित करने से पहले " हमारे बारे में" पढ़िए, और इस मंच की बेहतरी के लिए या शिकायत करने के लिए हमें इस पते पर अपनी बात कहे. हम सदैव आपका स्वागत करेंगे. indianbloger@gmail.com या editor.bhadohinews@gamil.com
हमें विश्वास है की आप सभी हमारा सहयोग करेंगे.
3/25/2011 02:26:00 pm
हरीश सिंह
Posted in: 


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें