बिखरे हर अल्फ़ाज के हालातों
में फंसी खुद को मनाती रही
मैं हर वक़्त तुझे गुनगुनाती रही |
आँखों में सपने सजाती रही
धडकनों को आस बंधाती रही
मेरी हर धड़कन तेरे गीत गाती रही
मैं हर वक़्त तुझे गुनगुनाती रही |
हाथ बढाया कभी तो छुड़ाया कभी
यूँ ही तेरे ख्यालों में आती जाती रही
याद कर हर लम्हा मुस्कुराती रही
मैं हर वक़्त तुझे गुनगुनाती रही |
मैं खुद को न जाने क्यों सताती रही
हर कदम पे यूँ ही खिलखिलाती रही
खुद को कभी हंसती कभी रुलाती रही
मैं हर वक़्त तुझे गुनगुनाती रही |
मेरी हर धड़कन तेरे गीत गाती रही |
- दीप्ति शर्मा
4 टिप्पणियाँ:
दिल को छू गयी यह कविता .आभार.
BAHUT SUNDAR .BADHAI
सुन्दर भावुक गीत....
-----हां व्याकरण की व काव्य-कला व्याकरण की अशुद्धियां हैं...
aap sabhi ka sukriya
mai galtiya sudharne ki kosis karugi aabhar
एक टिप्पणी भेजें