ओसामा मारा गया
कहर उस पर ढहाया गया
बहुत दिन से छिपा अलकायदा नेता
आखिरकार जान न बचा पायी अपनी
लेकिन जो लौ जलाई उसने
बड़ी भयानक, बड़ी चुनौती
दुनिया के लिए छोड़ गया
खौफ खाती थी दुनियां
उसके आतंक से।
अमेरिका ओसामा से डरता था
छुप-छुप कर आहें भरता था
आतंक का पर्याय बना ओसामा
दुनियां को तबाह करने का
ख्वाब देखा करता था
अमेरिका में हवाई हमला करके
सुर्खियों में आया था। 
अमेरिका ने पाला-पोसा बिन लादेन को
रुसी सेनाओं से अफगानिस्तान में लड़ने को
वक्त बीता, विचार बदले
पकड़ी जेहाद की राह
पाकिस्तान की शह पर
संगठन बना किया जेहाद का ऐलान
अलकायदा इतना शक्तिशाली
जनता उसके खिलाफ
आवाज उठा न सकती थी
दुनियां भर में छाया आतंक का खतरा
दुनिया में हुकूमत चलाना चाहता था
दो मई रविवार देर रात
अमेरिकी सैनिकों की बड़ी कामयाबी
कलयुग का रावण मारा गया
लेकिन जिंदा जाति उसकी
खतरा अभी भी बना हुआ
वाहवाही लूटने से पहले
जाति खत्म करनी होगी
बिन लादेन के मरने से
कई लादेन और जन्म लेगें
बदले की भावना से खतरनाक ङथियार
पड़ सकते हैं उसके पाले में।।
- मंगल यादव, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
(Photo by Google)
5/05/2011 01:47:00 pm
mangal yadav
Posted in: 


3 टिप्पणियाँ:
सुन्दर रचना पर गंगाधर जी से सहमत
सुना है आज कश्मीर में मातम मनाया गया...लादेन की औलादें ही कर रही होंगी..
मुझे नहीं मालूम वो हिन्दू मुश्लिम या इसाई किस धर्म की हैं..
सत्य वचन गंगाधरजी
एक टिप्पणी भेजें