जब मैं
मित्र
के घर गया
देखकर
उसका रहन-सहन
दंग रह
गया
जहाँ
गंदा नाला बहता है
नगरपालिका
का
सफाईकर्मी
भी आने से डरता है
जहाँ
हर पल
मच्छरों
का उत्पादन होता है
ऐसी जगह
मेरा मित्र रहता है
खिड़कियाँ
सभी खुली हैं और
दरवाजा
टूटा है
फिर
मित्र
का घर मच्छरों से कैसे छूटा है
इसका
कारण
जब
मैंने मित्र से पूछा
यार
श्यामलाल
क्या यह
गुडनाइट
या ऑलआउट का है कमाल
सुनकर
मेरा प्रश्न
मित्र
को हुआ दुःख
वह बोला
भाई
रामसुख
पहले जब
काटता था मच्छर
खुजाने
में बड़ा मजा आता था
भाग
जाते थे काट के
अब हम
घर के
रहे न घाट के
क्योंकि
मुझे
एड्स है
इस बात
का
मच्छरों
को पता चल गया है
इसलिए
मच्छरों
का दल घर छोड़कर भाग गया है।
6/20/2013 10:14:00 am
kavisudhirchakra.blogspot.com
Posted in: 


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें