सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

यूपीखबर ने कहा "एलबीए ब्लोगर का सबसे बड़ा संगठन"

सम्मानित मित्रों, जब हमने उत्तरप्रदेश ब्लोगर एसोसिअसन का गठन किया था, तब मेरी मंशा थी एक ऐसे परिवार के संरचना की जो आपस में आत्मिक रूप से जुड़े, एक दूसरे से हम भले ही न मिले किन्तु हमारे बीच एक भावनात्मक रिश्ता अवश्य हो, दुनिया गोल है कहते सभी है. यानि जब कभी एक दूसरे से मुलाकात हो तो हमें यह न लगे की यह हमारी पहली मुलाकात है बल्कि यह महसूस हो की हम एक दूसरे को वर्षो से जानते है, हमारे अन्दर वैचारिक मतभेद रहते हुए भी आत्मिक जुड़ाव हो,
UBA के गठन के बाद कुछ लोंगो ने हमारे विरोध भी किए.. लोंगो ने सोचा की हम LBA के के खिलाफ एक संगठन खड़ा करना चाहते है, जी नहीं LBA ब्लोगरो का एक बड़ा संगठन है औए वह बड़ा रहेगा क्योंकि उस परिवार से भी हमारे भी आत्मिक जुडाव है,
अब हमने इस ब्लाग का नाम परिवर्तित कर यूपीखबर कर दिया है, यह नाम भले ही यूपी को दर्शाता है परन्तु इसमें जुड़ने वाले लेखक सिर्फ यूपी के ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत के होंगे. यह भारतियों का एक ऐसा मंच है जिसमे ब्लागर, पत्रकार, साहित्यकार, कवि यानि सभी विधा में लिखने वाले लेखक जुड़ सकते है.
हमारी मंशा है की आप अपने क्षेत्र की खबरों के अलावा अपने जनपद व क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व, पौराणिक महत्व के भी लेख लिखे ताकि पूरे देश की संस्कृति की झलक पूर्ण जानकारी सहित इसी मंच पर सभी को मिले..
अभी इस मंच की रूपरेखा में कुछ और परिवर्तन ऐसे होंगे जो निश्चय ही आपको पसंद आयेंगे...
आइये हम सब मिलकर इस परिवार को मजबूत बनाये..
आप सभी के सहयोग की आकांक्षा सहित.......
आपका छोटा भाई.......... हरीश सिंह....

8 टिप्पणियाँ:

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

'प्रेम और एकता किसी को देखनी और सीखनी हो तो वह LBA परिवार के सदस्यों के आचरण को देख सकता है ।'
ऐसा मैं पहले भी कह चुका हूँ । आपने अपने ब्लाग का नाम भी बदल लिया और LBA को सबसे बड़ा ब्लाग समूह भी मान लिया , आज की इस ख़बर ने तो पूरे हिंदी ब्लाग जगत के सामने प्यार का एक पहाड़ ही खड़ा कर दिया है और इसके सामने LBA का हरेक दुश्मन आज ऊँट से भी छोटा होकर रह गया है ।
सचमुच यह हिंदी ब्लाग जगत की बड़ी खबरों में से एक है ।
UP Khabar के ज़िम्मेदार इस प्रेमपूर्ण व्यवहार के लिए बधाई के पात्र हैं । हम तो शुरू से ही आपके साथ हैं और इंशा अल्लाह , भविष्य में भी अपने इलाक़े से आपको अच्छी खबरें उपलब्ध कराने की और इस मंच को ऊँचा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे ।
आप इस कमेँट को commentsgarden.blogspot.com
पर भी देख सकते हैं ।

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

'प्रेम और एकता किसी को देखनी और सीखनी हो तो वह LBA परिवार के सदस्यों के आचरण को देख सकता है ।'
ऐसा मैं पहले भी कह चुका हूँ । आपने अपने ब्लाग का नाम भी बदल लिया और LBA को सबसे बड़ा ब्लाग समूह भी मान लिया , आज की इस ख़बर ने तो पूरे हिंदी ब्लाग जगत के सामने प्यार का एक पहाड़ ही खड़ा कर दिया है और इसके सामने LBA का हरेक दुश्मन आज ऊँट से भी छोटा होकर रह गया है ।
सचमुच यह हिंदी ब्लाग जगत की बड़ी खबरों में से एक है ।
UP Khabar के ज़िम्मेदार इस प्रेमपूर्ण व्यवहार के लिए बधाई के पात्र हैं । हम तो शुरू से ही आपके साथ हैं और इंशा अल्लाह , भविष्य में भी अपने इलाक़े से आपको अच्छी खबरें उपलब्ध कराने की और इस मंच को ऊँचा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे ।
आप इस कमेँट को commentsgarden.blogspot.com
पर भी देख सकते हैं ।

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

हरीश भाई,

नाम में कुछ नहीं रखा है बल्कि ब्लॉग कि सार्थकता तो उसमें आने वाले लेखो और उसकी उपयोगिता और सबको बांधने वाली भावना में है. जो भाव इसके बारे में आपने व्यक्त किये हैं बहुत अच्छे हैं. LBA के विरोधी होने कि बात तो छोटी मानसिकता कि सोच हो सकती है. सब फलें फूलें और सब एक बगिया कि तरह से साथ साथ महकें.

Shalini kaushik ने कहा…

आप ये सब सोचते ही क्यों hain? ब्लॉग जगत में सब बराबर hain सभी ब्लॉग जैसे की यु.पी.खबर का लक्ष्य है ऐसे ही मिलजुल कर अलगाववादी ताकतों को हराएंगे

Saleem Khan ने कहा…

प्रेम और एकता किसी को देखनी और सीखनी हो तो वह LBA परिवार के सदस्यों के आचरण को देख सकता है!!!

saurabh dubey ने कहा…

वैसे हरीश जी एक बात कहता हूँ मुझे तो उत्तरप्रदेश ब्लागर असोसिअसन नाम अच्छा लग रहा था ,यूपी खबर नहीं मै इससे संतुष्ट नहीं हू लेकिन मुझे ये समझ में नहीं आया आपने नाम बदला क्यों

saurabh dubey ने कहा…

और एक बात और एसा प्रतीत होता है कि यूपी खबर सिर्फ पत्रकारों के लिये ही है

भारतीय ब्लॉग लेखक मंच ने कहा…

aapka sujhav uchit hai. vichar hoga. yah sabhi ka sangthan hai.

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification