बुधवार, 22 अगस्त 2012

हकीकत दुनियां की

हमने देखा जिसे जिस वक्त भी देखा काफीर सी नजरों में शैलाब देखा एक बुलबुला सा पानी का दर्द का समुंदर अपनों में ही गैरों को देखा एक छोटा सा हवा का झोंका अंबर में खुदगर्ज की तरह आहें भरता जिन्दगी तरासते देखा एक टीस कामयाबी की मन में लिए दुनिया की पलकों में खुद को छिपाते देखा... और देखा उसे भी जो शायरी करता है गलियों, चौराहों, तन्हाई में मुशाफिरों की तरह ना कोई ठिकाना ना कोई आशियाना बनाते देखा।। कातिलाना हुश्न की मलिका जो बिकती है दुकानों में शराबों की तरह... नैनों में आंसू लिए सरिता में बह रही ख्वाबों की तरह.. मां की आंचल में भी, अब सुकून मिलता कहां मंगल जहां भी देखा मां के ममत्व को बिकते देखा... अब ना रही उम्मीद इस दुनिया से जहां रिश्तों को रिश्तों के लिए परायों से मांगते भीख देखा अहमियत ना रही उनमें जरा भी जिनके वास्ते खुद को मोलभाव होते देखा।। ---मंगल यादव

0 टिप्पणियाँ:

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification