मंगलवार, 31 जुलाई 2012

गगन पर ‘‘नारंग का कांस्य पदक’’

30 जुलाई का दिन लंदन ओलिंपिक मे भारत के लिए खुशी लेकर आया। 10 मी. एयर राइफल में गगन नारंग कांस्य पदक जीतकर देश को लंदन ओलंपिक का पहला पदक दिलाया। गगन नारंग सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक निशानेबाजी में पदक जीतने वाले तीसरे और इस खेल महाकुंभ में व्यक्तिगत पदक हासिल करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गये। भारत का ओलंपिक में यह कुल 21वां पदक है। 29 वर्षीय गगन नारंग ने ऐसे समय में देश को कांस्य पदक दिलाया है जब देश को उनकी जरुरत थी। पदक के सबसे बड़े दावेदार अभिनव बिद्रा के क्वालीफज्ञई मुकाबले में बाहर हो जाने के बाद गगन ही से ही ऐसी उम्मीद थी। गगन के कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन समेत कई राजनीतिक लोगों ने बधाई दी है। नारंग को अभिनेत्री मदिरा बेदी समेत कई बालीवुड की हस्तियों ने बधाई दी है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी गगन को बधाई है। तेंदुलकर ने अपने टि्वटर पेज पर लिखा है कि गगन नारंग, आपने ओलंपिक 2012 में पहला पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। उम्मीद और प्रार्थना है कि हम इसका अनुसरण करके अधिक से अधिक पदक जीतेंगे। गगन का जन्म 6 मई 1983 को मद्रास इंडिया में हुआ था। गगन नारंग मूल रूप से हरियाणा के पानीपत जिले से हैं। हरियाणा सरकार ने गगन नारंग की जीत पर खुशी व्यक्त करने एक करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है। उधर केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने भी नारंग को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। गगन नारंग को भारत सरकार कई पुरस्कारों से सम्मानित चुकी है। गगन को 2010 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इसी वर्ष उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न से भी नवाजा गया। आइए अभ आप को बताते हैं गगन की अब तक की उपलब्धियां गोल्ड: 2006 मेलबर्न, 10 मीटर एयर राइफल, व्यक्तिगत गोल्ड: 2006 मेलबर्न, 10 मीटर एयर राइफल, पेयर गोल्ड: 2006 मेलबर्न, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, व्यक्तिगत गोल्ड: 2006 मेलबर्न, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, पेयर (कॉम्नवेल्थ गेम्स, दिल्ली) गोल्ड: 2010 दिल्ली, 10 मीटर एयर राइफल, व्यक्तिगत गोल्ड: 2010 दिल्ली, 10 मीटर एयर राइफल, पेयर गोल्ड: 2010 दिल्ली, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, व्यक्तिगत गोल्ड: 2010 दिल्ली, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, पेयर गोल्ड: 2003 में एशियन गेम्स.. सिल्वर मेडल: 2008 आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल। गगन को अब भी लंदन ओलंपिक में अपना जलवा दिखाना बाकी है। 50मी. एयप राइफल में प्रतिस्पर्धा में गगन देश को स्वर्ण को पदक दिला सकते है। देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं जिसे नारंग को अभी भी अधूरे काम को पूरा

0 टिप्पणियाँ:

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification