शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

BBLM का स्थापना दिवस आज -- आप सभी को बधाई

सम्मानित ब्लॉगर भाइयों व  बहनों  
आज हमें सुखद हर्ष की अनुभूति हो रही है की आप लोंगो के प्यार सहयोग के चलते "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" ने अपना एक वर्ष पूरा किया है. इस मंच की स्थापना करते वक्त हमें उम्मीद नहीं थी की इतने अल्प समय में ही यह मंच इतनी सफलता प्राप्त करेगा. जब इस मंच की नीव रखने का विचार मेरे मन में आया था तब हमने सोचा था की इसे एक संगठन नहीं बल्कि इसे ब्लोगर भाइयो का एक परिवार बनाया जायेगा. और इस परिवार की परिकल्पना तब साकार हुयी जब आप सभी लोंगो ने इस परिवार में शामिल होने और सहयोग करने में सहभागिता निभाई . इसके लिए आप सभी लोंगो के सहयोग के हम ऋणी है. 
मात्र एक वर्ष में ही इस मंच ने जो सफलता प्राप्त की उसका श्रेय आप लोंगो को ही जाता है. अभी तक इस परिवार के लेखको की संख्या ७३ है, 380 समर्थक है, लेखको द्वारा ७९० लेख प्रकाशित किये गए है. जिस पर २८८३ टिप्पणिया की गयी है, ४१५ लोग ई-मेल के माध्यम से लेख पढ़ते है. विभिन्न  देशो में ६८१३४ बार पाठक इस मंच को देखे है. जिसमे भारत में ४८११७, संयुक्त राज्य अमेरिका में ८६१४, जर्मनी में ११९१, रूस में ४६०. सिंगापूर में ६८४, आस्ट्रेलिया में २१९, संयुक्त अरब अमीरात में २३२, मलेसिया में २८३, युक्रेन में १७२, फ़्रांस में १५७ के साथ स्वीडन, मिस्र, इटली, लीबिया के पाठक शामिल हैं. 
हमें उम्मीद ही नहीं वरन विश्वास है की आप सभी लेखको, पाठको और समर्थको का सहयोग इस परिवार को हमेशा मिलता रहेगा. और मंच के दूसरे वर्ष में हम सभी लोग नया कीर्तिमान बनायेंगे. एक बार पुनः आप सभी हार्दिक बधाई और शुभकामना... 
                                        हरीश सिंह 
                    संस्थापक - भारतीय ब्लॉग लेखक मंच  

2 टिप्पणियाँ:

आशुतोष की कलम ने कहा…

हरीश भाई ..बधाइयाँ आप के इस प्रयास के लिए जिसने कई लोगो को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए एक साझा मंच दिया..अल्प समय के लिए ही सही मगर मैं मंच से जुड़ा रहा इसलिए आप सभी प्रबंधक और पाठक और लेखकगणों का आभार प्रकट करते हुए मंच के एक साल पूरा होने पर शुभकामनाये प्रेषित करना चाहूँगा...
बोलो भैया दे दे तान
हिंदी हिन्दू हिन्दुस्थान........

Shikha Kaushik ने कहा…

bahut bahut shubhkamnayen HAREESH JI .

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification