गुरुवार, 2 जून 2011

नग्न देह का दर्द -Dimple maheshwari



ये कहानी है एक औरत की..
हुई थी जो कुछ दिनों पहले
हवस का शिकार॥
ये मुर्दा समाज कहता है...
उसका जीना है बेकार
ढकी है आज पूरे कपड़ों में
फिर भी नग्न नजर आती है॥
ये पुरवाई भी
अब नही सुहाती है ॥
देख खुद को आईने में...
लजाती नहीं ..झल्लाती है॥
किया था वादा ..
उसकी गली डोली ले आने का
अब झांकता तक नहीं उस ओर ॥
कॉलेज में हर साल , इनाम
उसके हाथों में समाते नहीं थे
निष्कासित किया जा चुका है
असर दूसरे बच्चो पर पड़ेगा..कहकर
दो साल से टॉप कर रही थी
ये तीसरा साल किताबों से खेल रही थी ॥
हर रात वह चिल्ला उठती है
मारे डर के सो नहीं पाती है...
माँ भाग कर आती है....
पोंछ उसका पसीना समझाती है
उस डर से बाहर निकालती है
पर क्या निकाल पाती है ??
एक नाकाम कोशिश माँ हर रात करती है॥
पानी डाल तन पर अपने
वह रगडती हैं ज़ोरों से ...
उसे दाग़ नजर आते हैं
अपनी देह पर हर कहीं....
पूरा दम लगा के भी वह मिटा नहीं पाती ॥
सहेली उसकी सुख दुःख की संगी
रास्ता भूल चुकी हैं घर का उसके ॥
माँ संग बाज़ार जाए
तो फब्तियां लाश को
मार डालती हैं फिर से एक बार॥
उसकी नग्न पुकार
नग्न हैं उसकी चीत्कार
नग्न देह का दर्द भी अब नंगा हो चुका है॥
हर अनजान शक्ल में ..
दरिंदा नज़र आता हैं
क्या है ये सब?
हमारी बिगड़ती मानसिकता...
या ख़त्म होती मानवीयता॥
क्या इन दरिंदों के घर
कभी बेटियाँ पैदा नहीं होंगीं  ????
-Dimple maheshwari
साभार


Dimple maheshwari

7 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari ने कहा…

क्या इन दरिंदों के घर
कभी बेटियाँ पैदा नहीं होंगीं ????


-इतना ही विचार लें अगर ये दरिंदे...तो दरिंदगी बचेगी ही नहीं.

-बहुत मार्मिक चित्रण:

फब्तियां लाश को
मार डालती हैं फिर से एक बार॥

विभूति" ने कहा…

bhut hi marmik rachna.. jo har kisi ko sochne pe majbur karti hai...

Shalini kaushik ने कहा…

dimple ji ne bahut hi marmik varnan kiya hai.ye aisa apradh hai jisme jo peedit hai vahi samaj dwara apradhi karar diya jata hai aur kamal to ye hai ki nari bhi nari kee is vyatha me sath nahi nibhati.

shyam gupta ने कहा…

---क्या करें... कारण आप ही उपलब्ध कराते/ कराती हैं....

नग्न देह जब अखबारों में छपती है,
हर बच्चे, बूढे व युवा को दिखती है।
उसी देह को द्रश्यमान करने के हित,
देह, देह को चीरफ़ाड-रत करती है ॥

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

इस पोस्ट को यहाँ पेश करने का मकसद यह है कि इस समस्या का समाधान भी सुझाया जाए ।

धन्यवाद !

हरीश सिंह ने कहा…

-बहुत मार्मिक चित्रण:

तेजवानी गिरधर ने कहा…

अति सुंदर अभिव्यक्ति

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification