सोमवार, 9 मई 2011

बेड़ा गर्क हो दिल्ली मे पुरूस्कार पाने वालो का




ललित शर्मा जी से रायपुर स्टेशन पर मुलाकात हो गयी  उनकी चढ़ी हुई मूछे स्पष्ट तौर पर पुरूस्कार की खुशी झलका रही थी । मुझे देखते ही प्रसन्नता से बोले क्या हाल है दवे जी मेरा सीना चाक हो गया मरी हुयी आवज मे मैने कहा ठीक ही है । शर्मा जी पुराने चावल है दर्द ताड़ गये पूछा क्या बात है भाई । मैने कहा छोड़िये गुरूदेव आप बताइये कैसी कटी दिल्ली मे । शर्मा जी चालू हो गये और मेरे सीने मे ज्वाला और भड़कने लगी मै जोर से चिल्लाया बस बस अब मुझसे न सुना जायेगा । शर्मा जी बोले यार जब से मिला है अलग टाईप का दिख रहा है बात क्या है ।

मुझसे रहा न गया अकेले अकेले इनाम पा लिया अब हम दुखी भी न हों ये हक भी छीन लो । शर्मा जी हड़बड़ाये यार तू तो जुम्मा जुम्मा चार महिने से ब्लागिंग कर रहा है तेरे को इनाम कैसे मिल जाता । मैने पूछ लिया क्या वरिष्ठता के आधार पर पुरूस्कार बटे हैं । शर्मा जी बोले वो बात नही है पर लोग सालो से लिख रहे हैं सैकड़ो की संख्या मे लेख लिख चुके हैं तूने तो 50 भी नही लिखे होंगे । मैने फ़िर पूछा क्या संख्या के आधार पर इनाम बटे हैं । तू बात समझ ही नही रहा है लोगो के लेखो मे सैकड़ो की संख्या मे कमेंट आते तुम्हारे ब्लाग मे कितने आते हैं मैने कहा गुरू टोपी मत घुमाओ तू मेरी खुजा मै तेरी खुजाउं वाले कमेंट को कमेंट नही कहते " अच्छा लेख मेरे ब्लाग पर भी आना हवे ए गुड डॆ " क्या ऐसे कमेंट पुरूस्कार का आधार थे ।


शर्मा जी अब नाराज हो चुके थे बोले दो मिनट बिना बोले मेरी बात सुनोगे तो बोलता हूं वरना मै चला । मैने सहमती मे सर हिलाया शर्मा जी बोले मेरे भाई संस्था ने प्रतियोगिता रखी थी उसमे  लोगो ने अपना  लेख भेजा  उसमे से संस्था ने 51 लोगो को चुन कर उन्हे पुरूस्कार दिये । यदि आपने भेजा होता और उनको लेख पसंद आता तो आपको भी मिलता आपने भेजा ही नही तो पुरूस्कार कैसा । मैने कहा मेरे जैसे लेट आने वालों या जो लेख भेज नही पाये थे उनसे लेट फ़ीस ले लेते और उनको भी मौका देते अरे बता ही देते की इतना बड़ा पुरूस्कार समारोह होने वाला है लोग सतर्क न हो जाते । मेल भेज दिया आमंत्रण का  बस अरे भाई हम भी सम्मानित सदस्य हैं टिकट भेजा होता या फोन ही कर दिया होता हमारा अपमान तो हुआ है बस मै इससे आगे कुछ नही जानता ।


और तो और ऐसा समारोह किया कि ब्लागीवुड धर्म के आधार पर बट गया जिनको आपने सम्मान गौर कीजियेगा पुरूस्कार नही सम्मान नही दिया उनको अपना अलग समारोह करना पड़ गया दो जगह खर्चा हुआ वो अलग अरे भाई उनके पुरूस्कार भी इसी मंच से बाट देते 51 के बदले 71 सही भीड़ भी ज्यादा होती सब खुश रहते और खर्चा शेयर हो जाता वो अलग । ललित शर्मा जी लाजवाब थे बोले मेरे चाचा मै क्या करूं कि तेरा गुस्सा शांत हो जाये । मैने कहा पुरूस्कार के दिन मैने दुखी होकर चुरा कर एक तुकबंदी बनाई है पूरा सुनना पड़ेगा मजबूरी मे शर्मा जी बोले इरशाद


मै शुरू हो गया



 कितने ऐश उड़ाते होंगे

             कितना इतराते होंगे

जाने कैसे लोग वो होंगे

             जो इनाम पाते होंगे
         

इनाम की याद के बादेसमां मे

         और तो क्या होता होगा

हम लोग जो पहले से थे बिफ़रे

         और बिफ़र जाते होंगे


वो जो इनाम न पाने वाला है न

            हमको उनसे मतलब था

इनाम पाने वालो से क्या मतलब

            मिलता होगा पाते होंगे    


शर्मा जी कुछ तो हाल सुनाओ

         उन कयामत लिफ़ाफ़ो का

 वो जो पाते होंगे उनको                    
                  
        खुशी से पगला जाते होंगे


मै इतना ही सुना पाया था कि शर्मा जी ने हाथ जोड़े बोले मेरे भाई ये लिफ़ाफ़ा धर और बोल तो मेरा पुरूस्कार भी रख ले आज के बाद मै कसम खाता हूं जहां तुझे पुरूस्कार न मिलेगा मै भी नही लूंगा । हाथ मे लिफ़ाफ़ा लिये और शर्मा जी का वादा लिये मै रंजो गम भुलाकर चैन से घर की ओर रवाना हो गया ।

5 टिप्पणियाँ:

Unknown ने कहा…

आधार तो कोई मुझे भी नज़र नहीं आया. मैं भी वहाँ था. ललित जी भी पुरुस्कार पाने की खुशी में झूम रहे थे. जिन्हे पुरुस्कार मिला, उनमें से कुछेक को छोड़ कर बाकी सबके रेट हाइ थे. कुछेक खुद की सेफ़्टी के लिए लिखा है, अगर कोई पूछेगा तो कह दूंगा की कुछेक में आप भी शामिल हैं.. हा हा
बस जनाब और कुछ ना ही कहा जाए तो बेहतर. और वैसे भी आपका काम महत्त्व रखता है न की उसका इनाम. और जिन्हे इनाम मिला उनको बधाई.

Unknown ने कहा…

पर कुछ लोग बेहतरीन लेखन के लिए चुने गए. जैसे की संगीता पुरी जी, पाखी, समीर लाल जी, डा रजनीश, मयंक जी, निर्मला जी, रश्मि जी, संगीता जी, शमा जी, अदा जी, श्रीश जी जैसे कुछ और नाम.

Shikha Kaushik ने कहा…

bahut badhiya.

Darshan Lal Baweja ने कहा…

अगले साल मिल जाएगा कोई बात नहीं

kavita verma ने कहा…

majedar....

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification