सोमवार, 14 मार्च 2011

मेरा दायित्व इस सामूहिक ब्लॉग के लिए

सबसे पहले तो हरीश जी को धन्यवाद देना चाहूँगा जो मुझे इस काबिल समझा, मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने का भरपूर प्रयत्न करूँगा, परन्तु मनुष्य हूँ त्रुटि की सम्भावना बनी ही रहेगी |

  • मैं पहली बार किसी सामूहिक मंच से जुडा हूँ, मैं इन सामूहिक मंचों के खिलाफ रहा हूँ क्यूंकि अधिकतर मंचों में कोई नियम, कायदे, कानून नहीं हैं, इस सम्बन्ध में मैं अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख चुका हूँ और दुबारा उन सभी बातों को दोहराना नहीं चाहता, फिलहाल मैं मेरे लिए ( इस सामूहिक  मंच पर ) कुछ नियम निर्धारित कर रहा हूँ, यदि आपको कोई आपत्ति हो तो जरूर दर्ज कराएं |
  • मैं इस मंच की तकनीकी से सम्बंधित जिम्मेदारियां लेता हूँ और समय-समय पर लेखकों के द्वारा की गयी तकनीकी गलतियों में सुधार तथा भविष्य के लिए दिशा-निर्देश जारी करता रहूँगा,
  • मैं इस मंच पर प्रदर्शित किसी भी लेख के लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं हूँ और न होऊंगा (यदि मेरे द्वारा ना लिखा गया हो), इसकी जिम्मेदारी संस्थापक तथा संयोजक पर होगी, सही / गलत का फैसला सिर्फ उनको करना है मेरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ तकनीकी सुधार और तकनीकी व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित है
  • जिस दिन इस मंच पर किसी भी धर्म के विरोध में लिखा गया और उस लेख पर संस्थापक / संयोजक द्वारा कोई विरोध प्रदर्शित ना किया गया (उस लेख को हटा कर) तो मैं अपनी जिम्मेदारियां संस्थापक / संयोजक को सौंप कर इस मंच को छोड़ दूंगा और दुबारा किसी भी अवस्था में इस मंच में शामिल नहीं होऊंगा
  • मैं अत्यंत व्यस्त रहता हूँ, समय के साथ व्यस्तता और भी बढ़ती जायेगी, यदि मैं अपने कार्य को समयाभाव की वजह से बखूबी अंजाम नहीं दे पाऊँगा तो संस्थापक / संयोजक को 7 दिन पूर्व बता कर किसी और को यह जिम्मेदारी देने की गुजारिश करूँगा
  • मैं एक लेखक के रूप में इस मंच पर जो भी लेख लिखूंगा वह अपने निजी ब्लॉग पर प्रकाशित नहीं करूँगा, पर उस लेख पर सभी अधिकार मेरे ही होंगे और मेरी अनुमति के बिना उस लेख को कहीं और प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए
  • इस मंच पर कार्य करते समय मैं जो कुछ भी सीखूंगा वह मेरी अपनी संपत्ति होगी और उसको मैं मेरे तरीके से जहां चाहूँ प्रयोग में ला सकता हूँ, जैसे कि किसी तकनीकी समस्या को हल करते समय उसका वीडियो बनाना और उसको अपने निजी उपयोग में लाना, उस समस्या को सुधारने के लिए क्या किया इससे सम्बंधित पोस्ट को मैं मेरे निजी ब्लॉग में लिख सकता हूँ और उससे होने वाले फायदे पर किसी और का कोई हक नहीं होगा
  • इस मंच पर पूछे गए सभी तकनीकी प्रश्नों के उत्तर मैं मेरे तकनीकी ब्लॉग पर, मेरे यू-ट्यूब चैनल पर, कहीं भी दे सकता हूँ, उन से आने वाली आय (यदि हुई तो) का किसी और पर कोई अधिकार नहीं होगा
  • मैं खुद को या अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए इस मंच का दुरुपयोग नहीं करूँगा, पर यदि मैं कोई मुफ्त सेवा प्रदान कर रहा हूँ और वह ब्लोगरों से सम्बंधित है तो उसको इस मंच पर प्रमोट करने मैं कोई आपत्ति नहीं समझता

आप सभी के लिए विशेष सुविधा 
आप सभी के लिए मैंने एक विशेष सुविधा प्रारंभ की है, यदि आपको तकनीकी से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो, किसी भी तकनीकी से सम्बंधित प्रश्न तो अपना पूरा प्रश्न आप मुझे पूछें इस फॉर्म को भर कर मैं आपकी सभी समस्याओं का हल करूँगा वह भी वीडियो के द्वारा, जी हाँ मैं आपके समस्या का समाधान करने के लिए एक वीडियो बनाऊंगा जो आपके नाम तथा फोटो के साथ मेरे यू-ट्यूब चैनल पर प्रदर्शित किया जायेगा | जो ना सिर्फ आपके लिए फायदेमंद रहेगा बल्कि अन्य ब्लोगरों को भी इससे फायदा होगा|

आगामी लेखों के लिए दिशा निर्देश 
मैं आपकी कमियों को सुधारने के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करता रहूँगा, परन्तु अभी तो एक कमी मुझे दिखाई दे रही है जिसको सुधारना बहुत आवश्यक है, इसलिए नये लेख लिखने वाले ध्यान रखें 

अपने लेख के लिए सही लेबल का चुनाव जरूर करें उसमे आलस ना दिखाएँ, सही लेबल का चुनाव करने से क्या-क्या फायदे हैं यह मैं कहीं और लिखूंगा पर अभी इतना जानिये कि इससे आपके लेख  को पढ़े जाने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है, कुछ लेबल मैं आपको बता देता हूँ, इनमें से किसी भी उपयुक्त लेबल का चुनाव कर सकते हैं

जीवन शैली - समाज, रिश्ते, आध्यात्मिक, व्यक्ति, खान-पान, पार्टी, फैशन, सुंदरता, स्वास्थ्य, चर्चा, त्यौहार
मनोरंजन - हॉलीवुड, टेलीविजन, फिल्म समीक्षा, फ़िल्मी गीत, रंगमंच, गीत, गजल, शायरी, कविता, कहानी, कार्टून, हास्य, पहेली

यह मुख्य लेबल हैं, आप इनमे से कोई एक लेबल अपने लेख में जरूर शामिल करें उसके बाद जो लेबल आप प्रयोग करना चाहें आप स्वतन्त्र हैं |

अभी इतना ही - फिर मिलता हूँ 

3 टिप्पणियाँ:

सुज्ञ ने कहा…

शुभकामनाएँ

मंगल यादव ने कहा…

अच्छा लगा पाल जी हम सभी से जुड़े। आपकी शर्तें निश्चित रुप से जायज है। आप अपने छोटे भाई मंगल का बधाई स्वीकार करें।

हरीश सिंह ने कहा…

यार फ़ोकट की नौकरी में इतनी जिम्मेदारी तो सेलरी में कमाल मचाओगे.
योगेन्द्र जी आपके सुझाव दुरुस्त हैं. आपने एहसास दिला दिया की मैंने गलत आदमी को नहीं चुना है. आप इस परिवार की भलाई के लिए एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं. आप युवा है लिहाजा आपमें कुछ करने की ललक है. हमें महसूस हो रहा है की अब मुझे मिथिलेश जी के बाद एक मजबूत हाथ मिला है. मैंने शुरुआत में ही कहा था की मैं जिम्मेदारियों का बंटवारा नहीं करूँगा, इसके पीछे मेरी यह सोच थी की जिस तरह संगठनो की जिम्मेदारियां बाँट दी जाती है. और लोग बस तमगा लेकर बैठ जाते है. करते-धरते कुछ नहीं. सच तो यह की मैं इस मंच के पदाधिकारियों का गठन करूँगा पर तभी जब काबिल लोग मिल जाय. जो अपने पद की गरिमा को समझे उनका मजाक न बनायें. मैं इस संगठन को सपा या बसपा की तरह पार्टी नहीं बनाना चाहता + जिसका मुखिया बनकर रहू ताकि मेरे मरने के बाद यह मंच इतिहास बने, जी नहीं मैंने इसे संगठन नहीं परिवार बनाया है और मेरा परिवार मेरे बाद बिखर जाय यह कभी नहीं चाहूँगा.. जैसे जैसे हमें जिम्मेदार लोग मिलेंगे मैं जिम्मेदारियां बाँट दूंगा इस संगठन का अध्यक्ष भी होगा लेकिन तब, जब कोई काबिल व्यक्ति मिलेगा. मुझे कोई जल्दी नहीं है. साथ ही मेरी कोशिश रहेगी की जिम्मेदारिया उन्ही को दी जाय जो युवा हो और उनके अन्दर कुछ करने की ललक हो, मैं कोई निर्णय बिना सोचे समझे नहीं लेता. यदि इस पद के लायक आपको नहीं समझता तो कभी नहीं बुलाता.
इतना जरूर ध्यान दीजियेगा इस परिवार की नीव प्रेम, भाईचारा,आपसी सौहार्द के साथ हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए रखी गयी है.. यदि कही से आपसी कटुता दिखाई दे उसे तत्काल ख़त्म करना है. आपने जाने की बात भी कही है पर बिना स्पष्टीकरण दिए आप इस परिवार को नहीं छोड़ सकते यह मेरी शर्त है जिसे आपको मानना ही होगा. रविन्द्र प्रभात जी की हरकत मत करियेगा. "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" को शिखर पर ले जाने के लिए आप पूरी तरह स्वतंत्र है..... शुभकामना, बधाई.

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification