रविवार, 13 मार्च 2011

BBLM की तकनीकी जिम्मेदारी योगेन्द्र को

"भारतीय ब्लॉग लेखक मंच " अपने स्थापना के एक माह के ही अन्तराल में ब्लोगरो के बीच जो पहचान बनायीं है वह आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद का ही प्रतिफल है. आपका सहयोग हमें निरंतर उसी प्रकार मिल रहा है जैसी मैंने कामना की थी. इस सामुदायिक मंच द्वारा हमारे  इस परिवार के ब्लोगर भाइयो को और भी लाभ तथा  सुविधाए मिल सके लिहाजा योगेन्द्र पाल जी को "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" के तकनीकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. .
श्री पाल का परिचय उनके ही शब्दों में. .
मेरा नाम योगेन्द्र पाल है | मेरा जन्म फतेहगढ़ (उत्तर प्रदेश) मे 04 फरवरी 1985 को हुआ था | मैंने प्रारम्भिक शिक्षा राज कमल इंटर कॉलेज, आगरा से हासिल की | प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करने के बाद सचदेवा इन्स्टिटूट ऑफ़ टेक्नलौजी, मथुरा से B.TECH. (कंप्यूटर साएंस और इंजीनियरिंग ) की डिग्री 2006 में हासिल की | 2006 में Animation कि शिक्षा लेने के लिए दिल्ली चला गया जहाँ Arena Multimedia, South X branch से animation की जानकारी लेनी प्रारम्भ की तथा साथ मे GATE की तैयारी भी की | 2007 में GATE की परीक्षा मे उत्तीर्ण होने पर गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्विध्यालय से जुड़े हुए CDAC-नोएडा मे M.TECH.(कंप्यूटर साएंस और इंजीनियरिंग ) मे प्रवेश मिल गया | M.TECH. करते समय ही मुझे CDAC-मुबई में project engineer के पद के लिए नियुक्त कर लिया गया | 2009 में M.TECH. उत्तीर्ण करने के बाद CDAC- मुबई में नियुक्ति ली, पूरे डेढ़ साल सी-डैक के साथ कार्य किया | जुलाई - २०१० में आई-आई-टी में प्रवेश मिल गया तो अब पी.एच. डी. कर रहा हूँ | मेरा ब्लॉग पता यह है....... http://yogendra-soft.blogspot.com/
  हमें उम्मीद ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है की इस ब्लॉग को शिखर तक पहुचाने में वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे.  श्री पाल को इस परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामना व बधाई.

5 टिप्पणियाँ:

शिव शंकर ने कहा…

स्वागत है, फैसले का ।
सार्थक प्रयास

kirti hegde ने कहा…

सही निर्णय, योगेन्द्र जी को बहुत-बहुत बधाई.

गंगाधर ने कहा…

फैसले का स्वागत

Unknown ने कहा…

Yogendra ji ko hardik badhai...

rubi sinha ने कहा…

bahut sahi nirnay, swagat...

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification