रविवार, 20 फ़रवरी 2011

कालीन निर्यातको एवं पत्रकारों के बीच मैत्री मैच

शुक्रवार को कालीन निर्माताओं/निर्यातको एवं पत्रकारों के बीच कैनवास बाल  क्रिकेट प्रतियोगिता मैत्री मैच का आयोजन हुआ, जिसमे पत्रकार एकादश  की टीम एक रन से हार का स्वाद चखा, निर्यातक एकादश  विजयी रही. खैर यह मैत्री  मैच था इसीलिए  सब खुश थे. 

हमने सोचा हार की ख़ुशी आप लोंगो के साथ भी बाँट लूं. सो मैच की कुछ झलकियाँ. आपके साथ भी.
पत्रकार टीम के मैनेजर हरीश सिंह को इस्लामिक साफा बंधकर सम्मानित करते कमेटी के नसीरुद्दीन अंसारी

सम्मानित किये गए अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के पूर्व अध्यक्ष रवि पटोदिया, निर्यातक हाजी मुजाहिद अंसारी, हरीश सिंह और पत्रकार राधेमोहन श्रीवास्तव [ द पायनियर ]


जीत की ख़ुशी चेहरे पर बिखेरे निर्यातक एकादश की टीम--- निर्यातक सौदागर अली, गुलाम रसूल, हाजी शाहिद हुसैन [ कप्तान] असलम महबूब, हसीब खान आदि.

हारने के बाद भी खुश दिखाई दे रही पत्रकारों की टीम. जिसमे शामिल है. कोच-राधेमोहन श्रीवास्तव{ द-पायनियर}, मैनेजर-हरीश सिंह { संपादक- न्यू कान्तिदूत टाइम्स, जिला अपराध संवाददाता हिंदी दैनिक "आज" }, कप्तान-साजिद अली अंसारी-{अमर उजाला }, उप-कप्तान--संजय श्रीवास्तव { प्रसार भारती}, दिनेश पटेल { ज़ी-न्यूज़}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, होरीलाल यादव {दैनिक जागरण}, पंकज गुप्ता { जैन टी वी}, कैसर परवेज़ { अमर उजाला }, नैरंग खान [वारिस-ए-अवध}, रेहान हाशमी { आडिशन टाइम्स}, समसुद्दीन मुन्ना { सिटी केबल} और साथ में हैं निर्यातक रवि पटोदिया, हाजी मुजाहिद हुसैन, हसीब खान



पुरस्कार वितरण और उपस्थित लोग

3 टिप्पणियाँ:

शिव शंकर ने कहा…

बहुत खुब हरीश जी .

Mithilesh dubey ने कहा…

वाह क्या बात है बहुत खूब .

Saleem Khan ने कहा…

UMDA

Add to Google Reader or Homepage

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | cna certification